सीएम कमलनाथ से चर्चा के बाद खत्म हुई MLA बिसाहूलाल की नाराजगी, IBC24 से भाजपा और शिवराज सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात…

सीएम कमलनाथ से चर्चा के बाद खत्म हुई MLA बिसाहूलाल की नाराजगी, IBC24 से भाजपा और शिवराज सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - March 8, 2020 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में राज्यसभा चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, आज लापता​ विधायक बिसाहूलाल सिंह भोपाल पहुंचे और सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। सीएम हाउस में बैठक के बाद बिसाहूलाल सिंह ने IBC24 से बात करते हुए बताया कि मैं नाराज था, इसलिए चला गया था। मैं तीरथ करने गया था और नाराजगी के चलते मोबाइल जानबूझकर बंद कर दिया था। बेटे से मेरी रोज बात होती थी। सबसे सीनियर होने के कारण मंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन अब कोई नाराजगी नहीं है। अब क्षेत्र में विकास होगा। हालांकि शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा से सम्बंध जरूर हैं, लेकिन बीजेपी से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निवास में मंत्री प्रदीप जयसवाल, वित्त मंत्री तरुण भनोट, कुणाल चौधरी, विधायक प्रवीण पाठक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री कमलेश्वर पटेल मंत्री हनी बघेल और विधायक आरिफ मसूद मौजूद रहे।

Read More: LIC में निकली बड़ी संख्या में भर्ती, 32 हजार से अधिक होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

वहीं, बैठक के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सारे विधायक कमलनाथ जी के साथ हैं। शिवराज सिंह और बीजेपी के षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ है। गौरतलब है कि लापता कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह रविवार को बेंगलुरु से पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल के साथ इंदौर पहुंचे थे। इसके बाद बिसाहूलाल और मंत्री हनी बघेल सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने भोपाल रवाना हुए।

Read More: सार्वजनिक जगहों पर हिंसा के आरोपियों की फोटो लगाने पर हाईकोर्ट सख्त, कोर्ट ने पूछा किस नियम के तहत हुई ऐसी कार्रवाई

इस दौरान मंत्री बाला बच्चन ने भी बिसाहू लाल से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इसके बाद बाला बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिसाहूलाल सिंह के बाद दोनों विधायक भोपाल पहुंचेंगे। सीएम के संपर्क में है दोनों विधायक। आज ही दोनों की सीएम कमलनाथ से मुलाकात होगी। सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नाकामयाब हो गई है। कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में 5 साल चलेगी औरआगे के सभी चुनाव में हमारी ही जीत होगी।

Read More: सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे लापता विधायक बिसाहूलाल, मंत्री बच्चन बोले- अन्य दो MLA की भी होगी वापसी