जमानत मिलने के बाद भी नहीं हुई विधायक आकाश विजयवर्गीय की रिहाई, जानिए क्या है वजह

जमानत मिलने के बाद भी नहीं हुई विधायक आकाश विजयवर्गीय की रिहाई, जानिए क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

इंदौरः बीजेपी के बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को भोपाल के विशेष कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन उन्हें शनिवार की रात जेल में ही बितानी होगी। बता दें कि कोर्ट ने लगभग शाम 6 बजे के आस-पास आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाया। लेकिन जेल नियमों के अनुसार शाम 6 बजे तक ही किसी भी कैदी को जेल से रिहा किया जाता है। चुंकि फैसला शाम 6 बजे के बाद आया और आदेश की काॅपी इंदौर जेल तक पहुंचने में समय लगेगा। वहीं इंदौर जेल अधिक्षक ने कैलाश विजयवर्गीय की रिहाई रविवार सुबह किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि बेल वारंट की हार्ड कॉपी ही मान्य की जाएगी।

Read More: सीएम कमलनाथ बोले- जल्द होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, विकास के लिए जरूरी है बदलाव

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को निगम कर्मचारियों को बैट से पीटने के मामले में शनिवार को 20 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी है।

Read More: गर्भपात कराने के आरोप में नर्सिंग होम की महिला डाॅक्टर गिरफ्तार, डिप्टी कलेक्टर ने स्टिंग कर रंगे हाथों दबोचा

बता दें कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय अभी जिला जेल में है, और उनकी जमानत याचिका इंदौर कोर्ट से खारिज हो चुकी है। शनिवार को आकाश के वकीलों ने भोपाल की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। आकाश विजयवर्गीय पर नगरनिगम कर्मियों से बैट से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ वकील इंदौर से भोपाल पहुंचे थे जिन्होंने आकाश की जमानत याचिका के पक्ष में दलीलें पेश की थी।

<iframe width=”932″ height=”524″ src=”https://www.youtube.com/embed/KLyLbpSAhI4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>