राजधानी से लापता हुई युवती, बैंक में जरुरी काम कहकर निकली थी घर से

राजधानी से लापता हुई युवती, बैंक में जरुरी काम कहकर निकली थी घर से

  •  
  • Publish Date - July 16, 2019 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में अपराधों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भोपाल के करौंद क्षेत्र के निशातपुरा थाने के अंतर्गत गंगोत्री अपार्टमेंट राजवंश कॉलोनी से एक 24 वर्षीय युवती लापता हो गई है।

ये भी पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल वेन गढ्ढे में ​गिरी, नशे की हालत में था ड्राइवर

निशातपुरा थाना क्षेत्र से सोमवार दिन में करीब 12:45 बजे युवती घऱ पर बैंक में जरुरी काम होने का कहकर घर से निकली थी। जब देर शाम तक वह नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे मोबाइल पर कॉल किया । लेकिन युवती का मोबाइल स्विच ऑफ था। घर वालों ने अपनी तरफ से उसे खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें- शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रशासन की अनोखी पहल, कलेक्टर सहित अफसर

परिजनों ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट निशातपुरा थाने में दर्ज कराई है। युवती करौंद क्षेत्र के एक निजी फिजियोथैरेपी सेंटर में करती है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है। युवती के कॉल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9kZSwn2UYvw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>