लापता व्यवहार न्यायाधीश उमरिया में मिले, तीन दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

लापता व्यवहार न्यायाधीश उमरिया में मिले, तीन दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 26, 2019 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

सतना । जिले से लापता हुए व्यवहार न्यायाधीश आर पी सिंह मिल गए हैं। व्यवहार न्यायाधीश आर पी सिंह बीते तीन दिनों पहले न्यायालय परिसर से लापता हो गए थे।

ये भी पढ़ें- सीएम ने नक्सली विस्फोट में मारे गए लोगों की मृत्यु पर जताया शोक, कह…

न्यायाधीश आर पी सिंह का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। तीन दिनों तक पूरा पुलिस महकमा उनकी खोज में लगा रहा।

ये भी पढ़ें- सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए अपनी ही सरकार से मांगी मदद,…

व्यवहार न्यायाधीश आर पी सिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। सीएमपी के नेतृत्व में लगातार खोजबीन की जा रही थी। इसके बाद सुराग मिलने पर जब सीएसपी की टीम उमरिया पहुंची तो न्यायाधीश यहां सही सलामत मिल गए।

आपको बता दें कि सतना जिला न्यायालय में पदस्थ जज आरपी सिंह सोमवार को कोर्ट गए और यकायक लापता हो गए और उसी दिन सुबह सवा ग्यारह बजे से उनका मोबाइल भी बंद था। सतना रीवा और शहडोल पुलिस जज की तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी।

बता दें कि सतना जिला कोर्ट में व्यवहार न्यायाधीश आरपी सिंह सोमवार की सुबह अपने जीजा के साथ दस बजे न्यायालय पहुंचे। इसके बाद ग्यारह बजे न्यायालय के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घर भेजा और फिर न्यायालय से निकल गए। ग्यारह बजकर 13 मिनट पर पत्नी कृष्‍णा सिंह को मैसेज किया और मोबाइल बंद हो गया। जज ने पत्नी को आई एम कमिंग बैक, लव यू लिखा और फिर लापता हो गए। जब वो घर नहीं लौटे तो पत्नी ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है।

जज शहडोल जिले के शोहगपुर तहसील के चंपा गाव के निवासी हैं। वह पिछले दो महीने से अवकाश पर थे और सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन की थी। जज की पत्नी ने अपनी रिपोर्ट में भी उल्लेख किया है कि जज पिछले दो महीने से मानसिक रूप से बीमार थे,जिनका इलाज रीवा से चल रहा था।