प्रभारी मंत्री के कथित भतीजे ने जिला पंचायत CEO से की गाली-गलौज, दे डाली धमकी, जानिए पूरी बात…

प्रभारी मंत्री के कथित भतीजे ने जिला पंचायत CEO से की गाली-गलौज, दे डाली धमकी, जानिए पूरी बात...

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

श्योपुर: जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे द्वारा जनपद सीईओ जोसुआ पीटर को धमकी देने की बात सामने आई है। खबर है कि मंगलवार को संजय यादव और उनके दोस्त अंकित मुदगल ने जनपद पंचायत सीईओ जोसुआ पीटर को धमकी दी है। हलांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी। फिलहाल मामले को लेकर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: वकील-पुलिस विवाद : आईपीएस एसोसिएशन ने जताया विरोध, सरकार से की सुरक्षा मांग

मिली जानकारी के अनुसार प्राभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव ने मंगलवार को जनपद सीईओ जोसुआ पीटर को फोन पर अपने पक्ष में काम करने की बात कही, लेकिन जब पीटर ने काम करने से मना कर दिया तो संजय बौखला गए और वे फोन पर ही गाली गलौज करने लगे। इस दौरान संजय के मित्र अंकित मुदगल भी उनके साथ मौजूद रहे, उन्होंने ने भी सीईओ पीटर से गाली-गलौज की और धमकी भी दी।

Read More: पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने कुपोषित बच्चों के लिए दान दी सम्मान निधि की राशि, कलेक्टर से मिलकर जताई ये मंशा