देवास: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देश की जनता को देश भक्त और देशद्रोही की पहचान सुनिश्चित करनी होगी। कौन देश की भलाई चाहता है और कौन देश के दुश्मनों के साथ मित्रवत होकर देश की सुख शांति को भंग करना चाहता है। यह जनता को पहचानना पड़ेगा।
बता दें कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 पर विवादित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिग्विजय सिंह कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल करने की बात कह रहे हैं। वायरल चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
दूसरी ओर इस मामले में बीजेपी आक्रामक हो गई है। आर्टिकल 370 पर गरमाई सियासत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय के इस बयान का समर्थन किया है। वहीं धारा 370 पर बोलने पर दिग्विजय को धन्यवाद दिया है। केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए मामले में विचार सोचने की बात कही है।