वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल के निधन पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया शोक, परिजानों के लिए व्यक्त की संवेदना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल के निधन पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया शोक, परिजानों के लिए व्यक्त की संवेदना

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल का रविवार को निधन हो गया। झितरूराम बघेल के निधन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शोक व्यक्त किया है।

Read More: संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में सीएम बघेल ने दिया बयान

उन्होंने कहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व बकाबंड एंव जगदलपुर से विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरुराम बघेल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनके प्रियजनों और समर्थकों को इस दुःख के समय शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, यह प्रार्थना करता हूं।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में लिया गया फैसला, कल से शुरू होना था सत्र

इससे पहले झितरुराम बघेल के निधन पर सीएम बघेल ने शोक प्रकट करते हुए कहा था कि अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व केबिनेट मंत्री रहे और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल जी के निधन का समाचार दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

Read More: असम में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल