अंबिकापुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह रेणुका सिंह ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवहन मंत्री गडकरी को छत्तीसगढ़ की सड़कों के हाल से अवगत कराया। साथ ही निर्माणाधीन सड़कों के जल्द निर्माण कराने की मांग की।
उन्होंने सरगुजा में तय समय सीमा पर नहीं बन पाने वाले सड़कों की भी जानकारी परविहन मंत्री नितिन गडकरी को दी। मुलाकात के दौरान भाजपा अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम और रायपुर सांसद सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
Read More: बिना अनुमति शिक्षक ने करा दिया हाई स्कूल भवन का उद्घाटन, कलेक्टर ने थमाया