रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में बोधघाट बहुउद्देश्यीय परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से बोधघाट परियोजना और बस्तरवासियों के हित को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Read More: भाजपा नेता रामदयाल उइके बोले- मुझे मरवाही की सेवा का दायित्व सौंपकर अजीत जोगी परमधाम गए..
मंत्री चौबे ने कहा है कि हम बस्तर की जनता का विश्वास जीत कर आगे बढ़ेंगे। बस्तर क्षेत्र में सरकार विकास चाहती है। सिंचाई परिजयोजना पर पूरा काम होगा, जिससे सवा तीन लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी। प्रभावित लोगों के लिए आकर्षण पुनर्वास किया जाएगा। बोधघाट की शुरुआत जल विद्युत के बजाय सिंचाई परियोजना के तौर पर होगी।
बैठक में जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, विधायक राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी, मनोज मंडावी, संत नेताम, शिशुपाल सोरी, रेखचंद जैन, मोहन मरकाम, देवती कर्मा, पूर्व सांसद अरविंद नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर शंकर खुडियाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश लखमा सहित बस्तर अंचल के जिला पंचायत अध्यक्ष एवम अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव जल संसाधन अविनाश चम्पावत, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।