ग्वालियर: प्रदेश में बिजली की समस्या गले की हड्डी बनते नजर आ रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से प्रदेश की जनता हलाकान है। इसी बीच बिजली की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रद्युम्न सिंह भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के कुछ लोग सोशल मीडिया पर बैठे हुए है, जो सरकार के खिलाफ कुछ भी पोस्ट कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा हैै कि भाजपा के लोग सोशल मीडिया पर अच्छी सरकार को कैसे अस्थिर किया जाए, उस पर काम कर रहा हैं। शिवराज सिंह के सरकार में भी मेंटेनेंस के नाम पर कटौती होती थी, ये तब कुछ नहीं करते थे। अब सोशल मीडिया में ग्रुप बनाकर सरकार के खिलाफ लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। पानी के पंप ड्राइवर लापरवाही कर रहे थे, अब हमने डिवीजन कंट्रोल रूम बना दिए हैं।
अपने बयान में उन्होंने भाजपा पर सवाल दागते हुए कहा कि राममंदिर क्यों नही बना? धारा 370 क्यों नहीं हटी, बेरोजगारी क्यों है?
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/4qzLAMgmj6A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>