उज्जैन प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच साझा करने वाले मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच साझा करने वाले मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

उज्जैन: मध्यप्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रोजाना प्रदेश में सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, प्रदेश के सियायी गलियारों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना की जद में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शिवराज कैबिनेट के मंत्री मोहन यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद मंत्री यादव ने दी है।

Read More: मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए खुदाई के दौरान मिला रहस्यमयी गुफा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अतः मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं। वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं। बता दें कि कल सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन प्रवास पर थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े नेताओं के साथ मंच साझा किया था।

Read More: फेम इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ MLA चुने जाने के बाद विनय जायसवाल का शहर में जोरदार स्वागत, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां..देखें