सुकमा: देसी और ठेठ अंदाज को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर बवाल मच सकता है। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान कवासी लखमा ने बच्चों को नेता बनने के लिए कलेक्टर-एसी का कॉलर पकड़ने की सलाह देते हुए नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान वे बच्चों से अपनी पुरानी बात साझा करते हुए बता रहे थे कि मैं किसी कार्यक्रम में गया था तो वहां एक बच्चे ने मुझसे पूछ लिया कि मुझे आपके जैसे नेता बनना है, क्या करना हागा? बच्चे के सवाल पर जवाब देते हुए कवासी लखमा ने कहा है कि नेता बनने के लिए कलेक्टर-एसपी का कॉलर पकड़ना पड़ेगा।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री कवासी लखमा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरे बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि मैंने बच्चों को ये कहा है कि नेता बनने के लिए क्षेत्र की समस्या को लेकर लड़ाई लड़नी होती है।