ग्वालियर: विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद इमरती देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस्तीफा स्वीकार करना या ना स्वीकार करना सीएम शिवराज सिंह के हाथ में है। बता दें कि इमरती देवी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद प्रदेश की सत्ता में बैठे सीएम शिवराज ने इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया था।
बता दें कि शिवराज कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को उपचुनाव में अपने ही रिश्तेदार सुरेश धाकड़ ने पराजित किया था। उपचुनाव में डबरा सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही थी। चुनाव प्रचार के दौरान इमरती देवी को कांग्रेस नेताओं ने खास तौर पर निशाना भी बनाया था।