बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मैनपाट महोत्सव के दौरान हुई शराबखोरी की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्ष जहां प्रशासन पर हमले बोल रही है। वहीं, सत्ता पक्ष इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इसी कड़ी में विपक्ष के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मामले को लेकर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये छोटी-मोटी बात है…यहां लोग मौज मस्ती करने आते हैं। मैनपाट में सत्यनारायण की पूजा नहीं होती है, विपक्ष का आरोप बेबुनियाद है।
विपक्ष का आरोप है कि मैनपाट महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल से कुछ ही दूरी पर बार का संचालन हो रहा था। कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी पर जानकर भी अनजान बनने का आरोप लगाया है। वहीं, इलाके में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा है।
बता दें कि सरगुजा जिले के मैनपाट में हर साल मैनपाट महोत्सव का आयोजन होता है। ये महोत्सव यहां की पर्यटन को बढ़ाने के लिए आयोजित होता है।