रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6वीं बार देश को संबोधित कर कोरोना काल में गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक सरकार 5 महीनों में 80 करोड़ लोगों को मदद पहुंचाएगी। पीएम मोदी के इस ऐलान को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री भगत ने कहा है कि पहली बार भारत सरकार ने हमारी मांग को माना है। केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई राज्यों की दबाव का असर हुआ है।
मंत्री भगत ने आगे कहा कि पहली बार भारत सरकार ने हमारी मांग को माना है। देशभर में प्रवासी मजदूरों को इस समय राहत की आवश्यकता थी। प्रवासी मजदूरों को नवंबर महीने तक मुफ्त अनाज और चना देने से बड़ी राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पहले ही प्रवासी मजदूरों को अनाज दे रही है।
पीएम ने बताया कि देश में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना जल्द लागू होने वाली है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर अंत तक हो जाएगा। योजना के अंतर्गत 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च आएगा। पीएम ने बताया कि गरीबों को सरकार ने पौने 2 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया । योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। देशभर में एक राशन कार्ड की व्यवस्था की जा रही है।