रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रहा है। धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से सरकार किसानों का धान खरीदेगी। धान खरीदी केंद्रों में तैयारियों को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को अधिकारियों की मैराथन बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी और इस दौरान 2151 धान खरीदी केंद्रों की स्थितियों और बारदाने की कमी को पूरा करने पर चर्चा की जाएगी।
Read More: भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
बता दें कि बीते दिनों धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यह तय किया गया था कि धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होगी। बताया गया कि धान की खरीदी पिछली बार की प्रक्रिया के तहत होगी और एमएसपी पर ही किसानों का धान खरीदा जाएगा। किसानों का धान खरीदने के लिए इस बार सरकार ने 2151 धान खरीदी केंद्र बनाए हैं।