इंदौर: एमवाय अस्पताल में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में बढ़ रहे चूहे अब मरीजों की जान लेने पर उतरू हैं। दरअसल सांवेर निवासी किशन दायमा के 22 दिन के नवजात के पैर के अंगूठे और एड़ी चूहे ने कुतर दिया।
वहीं, मामला सामने आने के बाद एमवाय प्रबंधन ने मामले को शांत कराने के लिए तीन सदस्यी टीम गठित कर दी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जबकि नवजात का परिवार लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहा है।
आपको बतो दें कि 2015 में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर चूहों को मारा गया था, लेकिन अब चूहे आतंक मचा रहे हैं और नर्स लापरवाही कर रही हैं। हालांकि अस्पताल में ये पहली लापरवाही नहीं हैं इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है और अधिकारी केवल कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।