चूहे ने कुतर दिया 22 दिन के नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही

चूहे ने कुतर दिया 22 दिन के नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

इंदौर: एमवाय अस्पताल में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में बढ़ रहे चूहे अब मरीजों की जान लेने पर उतरू हैं। दरअसल सांवेर निवासी किशन दायमा के 22 दिन के नवजात के पैर के अंगूठे और एड़ी चूहे ने कुतर दिया।

Read More: चक्रवात ‘ताउ-ते’ का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत..9 लोग घायल, अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो

वहीं, मामला सामने आने के बाद एमवाय प्रबंधन ने मामले को शांत कराने के लिए तीन सदस्यी टीम गठित कर दी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जबकि नवजात का परिवार लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहा है।

Read More: जमकर तबाही मचाने के बाद कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान ताउते, गुजरात में भारी बारिश के बीच 7 की मौत

आपको बतो दें कि 2015 में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर चूहों को मारा गया था, लेकिन अब चूहे आतंक मचा रहे हैं और नर्स लापरवाही कर रही हैं। हालांकि अस्पताल में ये पहली लापरवाही नहीं हैं इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है और अधिकारी केवल कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार, आज 6 हजार 477 नए संक्रमितों की पुष्टि