व्यापारी संघ का ऐलान, जब तक नहीं रुकेंगी ट्रेनें तब तक बंद रहेगा बाजार

व्यापारी संघ का ऐलान, जब तक नहीं रुकेंगी ट्रेनें तब तक बंद रहेगा बाजार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर में ट्रेन के स्टाॅपेज नहीं होने को लेकर अब व्यापारी संघ सीधी लड़ाई के मूड में आ गए हैं। व्यापारी संघ ने कहा है कि जब तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी तब तक बाजार बंद रखा जाएगा। 31 दिसंबर से बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।

Read More News: ‘लव जिहाद’ कानून का कोड़ा तैयार! कांग्रेस ने पूछा- धर्मांतरण के तो खिलाफ हैं, लेकिन नए कानून की आखिर क्या जरुरत क्या थी?

व्यापारियों का कहना है कि ट्रेन के नहीं रूकने के कारण व्यापारियों के साथ-साथ कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खासकर गरीब परिवार के लोगों को। दूसरी ओर व्यापारी माल की खरीदी के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

Read More News: CG Ki Baat: नगरनार में विनिवेश…अपनी फैक्ट्री, अपना प्रदेश! विपक्ष ने पूछा- प्लांट खरीदने के लिए कहां से आएगा पैसा?

बता दें कि नेपानगर हाईवे से करीब 14 किमी अंदर बसा है। ट्रेन ही यातायात का सस्ता साधन है। वहीं ट्रेनों के नहीं रूकने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। गरीब परिस्थिति के लोग, अप डाउनर्स, विद्यार्थी, यात्री सभी परेशान हो रहे हैं। छात्रों को बुरहानपुर आने.जाने में 100 रुपए का पेट्रोल खर्च करना पड़ रहा है।

Read More News: मोदी और योगी की तस्वीर के साथ किया विदेशी कंपनी के मोबाइल का विज्ञापन, मंत्री के भाई के खिलाफ दर्ज हुआ मामला