मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने लगाया ड्यूटी में भेदभाव का आरोप, कहा-  50 से 60 कर्मचारियों की नहीं लगाई जा रही कोरोना ड्यूटी

मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने लगाया ड्यूटी में भेदभाव का आरोप, कहा-  50 से 60 कर्मचारियों की नहीं लगाई जा रही कोरोना ड्यूटी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के इस दौर ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। आलम ये है कि जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सहित मेडिकल स्टाफ की भी कमी देखी जा रही है। कुछ कोरोना वॉरियर्स तो 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रह हैं। इसी बीच मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने कोविड ड्यूटी लगाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं, मामले की शिकायत मेकाहारा अधीक्षक से मैट्रन ऑफिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

Read More: इन मांगों को लेकर प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, कोविड-19 और इंमरजेंसी सेवा बंद करने दी सरकार को चेतावनी

नर्सों ने शिकायत करते हुए कहा है कि जिन नर्सों ने 2020 में कोरोना की पहली लहर में ड्यूटी की है, उन्हीं नर्सों की ड्यूटी इस बार भी लगाई जा रही है। जबकि 50 से 60 ऐसे स्टाफ नर्स हैं, जिनकी एक बार भी कोरोना ड्यूटी नहीं लगाई गई है। उनका आरोप है कि मैट्रन ऑफिस की ओर से इन नर्सों को संरक्षण दिया जा रहा है।

Read More: तेरहवीं कार्यक्रम में जुटे थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने सील की धर्मशाला, आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज