रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ये दर्जनभर ट्रेनें 15 से 27 फरवरी तक प्रभावित, कुछ रद्द तो कुछ का बदला समय

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ये दर्जनभर ट्रेनें 15 से 27 फरवरी तक प्रभावित, कुछ रद्द तो कुछ का बदला समय

  •  
  • Publish Date - February 14, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बिलासपुर। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 15 से 27 फरवरी तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लाइन विस्तार कार्य के चलते एक साथ दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित हुई है।

Read More News: मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा ऐलान, हर पंचायत में होगा एक पटवारी, निकाली जाएगी 4,000 नई भर्तियां

दरअसल बिलासपुर मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर और बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाना है। जिसके कारण 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण दर्जन भर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Read More News: सिंचाई विभाग के लेखा अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा

प्रभावित होने वाली गाड़ियां-
– गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 14 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी। दिनांक 16, 20 एवं 23 फरवरी 2020 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More News: ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शहीदों को किया 

– दिनांक 18, 22 एवं 25 फरवरी 2020 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– दिनांक 18 एवं 25 फरवरी 2020 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।- दिनांक 19 एवं 26 फरवरी 2020 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– दिनांक 17 एवं 24 फरवरी 2020 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 19 एवं 26 फरवरी 2020 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 58820/58819 झारसुगडा-गोंदिया- झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-बिलासपुर- झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर, दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-ईतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर- टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रायगढ-बिलासपुर-रायगढ के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए ये होगी वैकल्पिक व्यवस्था
– दिनांक 14 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।
– दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।
– दिनांक 14 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशनों में दी गई है।

Read More News: तेज बुखार होने के बावजूद निर्भया मामले में सुनवाई करने सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं ..