रायपुर: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून और मरवाही उपचुनाव पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश के मंत्रियों और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान दोनों मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि एक दो दिन के भीतर इन दोनों मुद्दों को लेकर और बैठक बुलाई जा सकती है।
Read More: शेखर कपूर बनाए गए FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और मत्रियों के बीच कृषि संशोधन कानून के खिलाफ प्रदेश में लाए जाने वाले नए कानून के प्रारूप को लेकर चर्चा हुई। साथ ही मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई।