भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में अब तक 1310 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं कुल 69 लोगों की मौत हो गई है।
Read More News: ड्यूटी जा रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेगा IMA
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 146 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 134 नए मरीज इंदौर में मिले है। इसके अलावा राजधानी भोपाल और उज्जैन में एक—एक नए मरीज मिले हैं। इस बीच राहत की खबर यह है कि आज ही इंदौर में चार मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पलात से डिस्चार्ज किया गया।
Read More News: IBC24 पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय Exclusive, इंदौर में कोरोना संक्रमण-मंत्रिमंडल गठन
बता दें कि इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हालांकि यहां कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के बावजूद कोरोना के केस थम नहीं रहा है। यहां मृतकों का आंकड़ा भी ज्यादा है।
Read More News: कोरोना के खिलाफ इंदौर में नई शुरुआत, टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में