अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित

अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर । अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। जोगी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में …

दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित हैं, अजीत जोगी को वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांस दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटों में दवाइयों का डोज कम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन : 698 भारतीयों को लेकर नौसेना का पोत पहुंचा कोच्चि ब…

अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अभी वेंटीलेटर पर रखा गया है। अगले 48-72 घंटे बेहद अहम है। बता दें कि 9 मई को सुबह नाश्ता के दौरान अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले बेटे अमित जोगी ने मीडिया को जानकारी दी कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।