मेडिकल बु​लेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 3 की मौत, 338 हुए डिस्चार्ज

मेडिकल बु​लेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 3 की मौत, 338 हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - August 19, 2020 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 652 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 338 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More News: कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आदेश जारी

प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17485 हो गई है। इनमें से 11,185 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 6139 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 161 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More News: सबसे लंबे फ्लाई ओवर के बाद बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 291
दुर्ग- 77
बिलासपुर- 49
रायगढ़- 41
सुकमा- 27
बलौदाबाजार- 25
कोरिया- 24
राजनांदगांव- 18
गरियाबंद- 18
नारायणपुर- 12
कोण्डागांव- 9
बीजापुर- 9
बस्तर- 7
दंतेवाड़ा- 7
कांकेर- 7
सूरजपुर- 5
जशपुर- 5
महासमुंद- 4
जांजगीर- 4
मुंगेली- 4
बालोद- 2
धमतरी- 2
सरगुजा- 2
बलरामपुर- 2
कवर्धा- 1