माखनलाल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई सभी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

माखनलाल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई सभी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच अब स्कूल कॉलेजों के खुलने का दौर धीरे-धीरे शुरू होने लगा है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थि​त माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी निर्देश के अनुसार माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में भर्ती लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि विश्वद्यिालय ने सभी पाठ्यक्रम के लिए भर्ती शुरू करने का फैसला लिया है। यह फैसला आज हुई बैठक के बाद लिया गया है।

Read More: आगामी 48 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन इलाकों में पड़ सकती है प्रचंड गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं, जारी परीक्षाओं को भी आगामी आदेश तक रद्द करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अब हालात थोड़ा सामान्य होने के बाद ​शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की तैयारी की जा रही है।

Read More: मोबाइल कंपनी ‘नोकिया’ ने बंद किया मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्लांट, 42 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव