मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की करेंगे अपील, रायपुर में निकलेगी कोरोना जागरुकता रैली

मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की करेंगे अपील, रायपुर में निकलेगी कोरोना जागरुकता रैली

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 01:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर अब नगर निगम भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को अपील करने घर-घर दस्तक देगी। मेयर और पार्षद कोरोना जागरुकता रैली निकालकर लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगे।

Read More News:  टीचर ने 8वीं की छात्रा को थमाया लव लेटर, कहा- मिलने आना, नहीं तो तंत्र मंत्र कर जान से मार दूंगा

उल्लेखनीय है कि देश में 21 जून से फ्री वैक्सीन लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के महाअभियान में पहले आओ पहले वैक्सीन लगवाओं की तर्ज पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस पहल से देश में टीकाकरण में रफ्तार आई है। वहीं कई लोग ऐसे भी है जो अभी भी वैक्सीन को लेकर डर है।

Read More News:  दुर्गा स्व-सहायता समूह आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर, कड़कनाथ से मिल रही अच्छी सेहत के साथ आर्थिक उन्नति 

इस डर और अफवाहों को दूर करने के लिए रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर लोगों के घर-घर जाएंगे। इस दौरान मेयर वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगे। कोरोना वैक्सीनेशन जागरुकता रैली में पार्षद भी शामिल होंगे।

Read More News: महिला को फोन कर मिलने बुलाता था युवक, मिलने पहुंचा तो 10-12 लोगों ने मिलकर की जमकर खातिरदारी