भारी बारिश से रोड़ में गिरा विशाल पेड़, कलेक्टर भी फंसे, आवागमन हुआ बाधित

भारी बारिश से रोड़ में गिरा विशाल पेड़, कलेक्टर भी फंसे, आवागमन हुआ बाधित

  •  
  • Publish Date - August 8, 2019 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भानुप्रतापपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश अब लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। जहां रोड में विशाल पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया है। वहीं कांकेर कलेक्टर के एल चौहान भी पेड़ गिरने से रास्ते में फॅस गए हैं। फिलहाल भानुप्रतापुर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं कांकेर कलेक्टर को दूसरे रास्ते से कांकेर के लिए रवाना किया गया है।

read more : JCCJ विधायकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन , सरकार से 9 सवालों पर मांगा जवाब

बता दें कि बीते 24 घंटे से यहां बारिस हो रही है। क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं वहीं कई मार्गों में आवागमन प्रभावित है। प्रशासन ने सभी को सावधान रहने की समझाईश दी है। (kanker collector) (kumar lal chauhan kanker collector) (Kanker News) (bhanupratappur news)