मरवाही की महाभारत: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बोलीं- कांग्रेस के पक्ष में माहौल, होगी ऐतिहासिक जीत

मरवाही की महाभारत: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बोलीं- कांग्रेस के पक्ष में माहौल, होगी ऐतिहासिक जीत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बिलासपुर, पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद प्रमुख पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के आला नेता पिछले एक सप्ताह से मरवाही विधानसभा में डेरा जमाए हुए हैं।

Read More News: JCCJ के 4 में से तीन विधायक आना चाहते हैं कांग्रेस में, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया दावा

वहीं एक-एक कर प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के सिलसिले में पेंड्रा पहुंचे राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत मिलेगा।

Read More News: JCCJ को एक और झटका, विधायक रेणु जोगी को नहीं मिली जनसंपर्क की अनुमति, निर्वाचन अधिकारी ने कोरोना का दिया हवाला

वहीं कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री होने की बात पच नहीं रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के चलते रमन सिंह तिलमिलाट में हैं।

Read More News:  अब JCCJ नेता ने ही दिया पार्टी को जोर का झटका, सेक्टर प्रभारी ने 53 कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन