मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा महंगा, शुल्क दरों में कई गुना वृद्धि, हर साल की देनी होगी अतिरिक्त लेट फीस | Marriage registration will have to be expensive Fee rates increase manifold, will have to pay extra late fees every year

मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा महंगा, शुल्क दरों में कई गुना वृद्धि, हर साल की देनी होगी अतिरिक्त लेट फीस

मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा महंगा, शुल्क दरों में कई गुना वृद्धि, हर साल की देनी होगी अतिरिक्त लेट फीस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 9, 2021 9:55 am IST

भोपाल।  विवाह रजिस्ट्रेशन कराना  कई गुना महंगा कर दिया गया है। विवाह पंजीयन शुल्क 130 रु से बढ़ाकर 1100 रु कर दिया गया है।  

Read More: ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली सभी बसों पर लगा प्रतिबंध, निर्देश जारी

रजिस्ट्रेशन में देरी पर हर साल  500 रुपए अतिरिक्त लेट फीस वसूली जाएगी।

Read More: जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई : विकास उपाध्याय, कहा- भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था

कोरोनकाल में विवाह रजिस्ट्रेशन  फीस बढ़ोत्तरी पर  सवाल भी खड़े हो रहे हैं।  

 
Flowers