सीधी: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भू-माफिया/रेत माफिया, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के आरोपी द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये भवन को किया गया जमींदोज।
Read More: ‘सत्ता’ का गंगाजल! आखिर बार-बार विधायकों को पाठ क्यों पढ़ाया जा रहा?
जिला अंतर्गत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य शुक्रवार को भितरी बरहा टोला में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं वनमण्डलाधिकारी सीधी एम.पी. सिंह के मार्गदर्शन में की गई। वन विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये भितरी बरहा टोला में पूर्व जिला बदर एवं वर्तमान एनएसए शुदा आरोपी कुलदीप उर्फ रिन्कू शुक्ला पिता राघवेन्द्र शुक्ला उम्र 40 साल साकिन भितरी सिगमा टोला थाना रामपुर नैकिन जो केन्द्रीय जेल रीवा में निरूद्ध है, के द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर करोड़ो का माकान बनाया था, टीम द्वारा जमींदोज किया गया। भूमि एवं भवन की कीमत 1 करोड़ रूपये से अधिक की है।
आरोपी कुलदीप उर्फ रिन्कू शुक्ला पिता राघवेन्द्र शुक्ला उम्र 40 साल साकिन भितरी सिगमा टोला थाना रामपुर नैकिन भू-माफिया के साथ रेत माफिया भी है जिसके ऊपर पूर्व में 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये है जो न्यायालय में विचाराधीन है, के साथ आरोपी के ऊपर 9 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी गई है। वर्तमान में आरोपी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के उपरान्त केन्द्रीय जेल रीवा में निरूद्ध है। अपराध के अतिरिक्त आरोपी पर 9 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुये इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया है।
Read More: बोधघाट का विरोध…आखिर किसकी साजिश? कितनी सच्चाई है मंत्री लखमा के आरोपों में…
उपरोक्त कार्रवाई कलेक्टर चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुमावत एवं वनमण्डलाधिकारी सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम चुरटह अभिषेक सिंह, एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव, एसडीओ फारेस्ट मनोज कटारिया, तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, नायब तहसीलदार अमृता सुमन, नायब तहसीलदार अग्रवाल, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय, निरी. के.एस. बघेल, निरी. कल्याणी पाल, रेंजर चुरहट विनय सिंह, रेंजर मुकेश कुमार अहिरवार, रेंजर प्रेमलाल, रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, उनि. भूपेष वैस, उनि. विशाल शर्मा, उनि. प्रियंका कुशहवा, उनि. आकाक्षा पाण्डेय, उनि. संतोष चौरसिया सउनि. पुष्पेन्द्र सिंह, सउनि. इन्द्रवली सिंह एवं तुलसीदास के साथ पुलिस विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग अमला उपस्थित रहा।