भोपाल: लॉक डाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में किसानों और वनोपज से आय प्राप्त करने वालों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बैठक के दौरान लिए गए फैसले के अनुसार प्रदेश में महुआ की खरीदी 25 अप्रैल से शुरू होगी, साथ ही तेंदुपत्ता की खरीदी के लिए 4 मई का समय तय किया गया है।
Read More: NALCO में निकली बंपर भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, पढ़ें नोटिफिकेशन
वहीं, तेंदू पत्ते की तोड़ाई 25 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया है कि इस बार महुआ की खरीदी 35 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। साथ ही तेंदूपत्ता का भाव 2500 रुपए प्रति मानक बोरा तय किया गया है।
Read More: तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले 16 लोग ट्रैस, अन्य लोगों की तलाश जारी
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा था कि संकट के इस समय में सरकार किसानों का पुरा उत्पादन खरीदेगी। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। संकट के समय में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
Read More: राजधानी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 884