आंगनबाड़ी सहायिका के पास मिली महुआ शराब, दो महिला सहित तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आंगनबाड़ी सहायिका के पास मिली महुआ शराब, दो महिला सहित तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

सूरजपुर: लाॅकडाउन में जिले की मदिरा दुकानें बंद रहने के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम द्वारा 27 एवं 28 सितंबर को शहर गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर तीन प्रकरण कायम किए गए।

Read More: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- एक तरफ सरकार कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रही, तो दूसरी ‘कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना’ में संशोधन

वार्ड 9, नवापारा काॅलेज रोड निवासी आंगनबाड़ी सहायिका ममता देवांगन के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की गैरजमानती धारा 34(2) 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

Read More: क्वींस क्लब में गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पर भिलाई में भी दर्ज है मामला, UK की ले रखी है नागरिकता, घटना पर अजय चंद्राकर ने कही ये बात…

अन्य प्रकरणों में भट्ठापारा निवासी बबीता गोंड पर महुआ शराब बेचते हुए 4.5 लीटर कच्ची शराब के साथ धारा 34(1)(ब) एवं महुआपारा निवासी अशोक आत्मज विजय साहू के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब जप्त कर धारा 34(1)क के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Read More: जल्द शुरू हो सकती है अंबिकापुर से बनारस तक विमान सेवा, मंत्री भगत ने सीएम बघेल से किया फ्लाइट सर्विसेज शुरू करने का आग्रह