नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, दर्द से कराह रही गर्भवती को झिलगी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, दर्द से कराह रही गर्भवती को झिलगी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

  •  
  • Publish Date - August 4, 2019 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अंबिकापुर: सरकार भले ही विकास के लाख दावे करें, लेकिन समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रही है जो सरकार के दावों को पोल खोलकर रख देती है। ऐसी ही एक घटना आंबिकापुर इलाके से सामने आई है। जहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद के लिए महतारी एक्सप्रेस समय पर नहीं पहुंची। लिहाजा प्रसूता को झिलगी (कांवड़) के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया।

Read More: जवानों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, CRPF जवानों ने नष्ट किया 20 किलो का शक्तिशाली IED

दरअसल मामला मैनपाट के करमहा गांव का है। यहां रहने वाली एक महिला को रविवार दोपहर प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजनों ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 को फोन कर जानकारी दी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी महतारी एक्सप्रेस गर्भवती महिला को लेने नहीं पहुंची। अंतत: महिला को की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने देसी स्टेचर के सहारे तीन किलोमीटर तक का सफर तय कर महतारी एक्सप्रेस तक पहुंचाया।

Read More: किशोर कुमार के मकान को बनाया जाएगा राष्ट्रीय संग्राहलय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने की घोषणा

सड़कों के आभाव में नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस
बताया जा रहा है कि मुख्यमार्ग से करमहा गांव तक पहुंचने के लिए सड़कों का आभाव है, जिसके चलते महतारी एक्सप्रेस और अन्य एम्बूलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। जिसके चलते कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। आज भी अगर समय पर परिजन सजगता नहीं दिखाते तो गंभीर परिणाम सामने आ सकते थे।

Read More: 7 अगस्त नहीं लगेगी ’जन चौपाल’, अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया कार्यक्रम