महेश्वर में होगी दबंग-3 की शूटिंग, 1 अप्रैल को टीम सहित सलमान और अरबाज खान रवाना होंगे खरगोन
महेश्वर में होगी दबंग-3 की शूटिंग, 1 अप्रैल को टीम सहित सलमान और अरबाज खान रवाना होंगे खरगोन
खरगोन। बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता 1 अप्रैल से खरगोन जिले के महेश्वर में अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के साथ चार्टर प्लेन से मुंबई से इंदौर पहुंचे। 1 अप्रेैल को होने वाली शूटिंग के लिए टीम सहित सलमान और अरबाज खान महेश्वर के लिए रवाना होंगे । इस दौरान सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर महेश्वर में 1 अप्रैल से होने वाली दबंग 3 की शूटिंग की जानकारी देने के साथ कहा कि मण्डलेश्वर में मेरे दादाजी पुलिस विभाग में डीआईजी के पद पर पदस्थ थे, सम्भव हो सका तो महेश्वर के अलावा मण्डलेश्वर में भी शूटिंग करूंगा।
ये भी पढ़ें-सलमान का फिटनेस वीडियो हुआ वायरल, 55 की उम्र में युवाओं को दे रहे मात
बता दें कि महेश्वर में 1 अप्रैल से दबंग 3 की शूटिंग शुरू होगी इसके लिए पूरी तरह से सेट तैयार किये जा चुके है। फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएगी।

Facebook



