रायपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलिकॉप्टर को आकोला में उतरने नहीं दिया गया। इस मामले में कांग्रेस ने महाराष्ट्र और केंद्र की भाजपा सरकार पर षड़यंत्र का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत से भाजपा घबरा गई है। इसलिए वो भूपेश बघेल को प्रचार से रोकना चाह रही है। लोकसभा चुनाव में भी उत्तरप्रदेश यही स्थिती बनी थी, वहां भी भूपेश बघेल के हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया था। मतलब साफ है कि भाजपा भूपेश बघेल से घबराई हुई है।
Read More: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का ऐलान, कहा- अनुसूचित क्षेत्रों में चना के साथ बांटे जाएंगे गुड़
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल का चुनावी दौरा पहले ही तय था। तय दौरे के अनुसार मंगलवार को उन्हें साकोली पहुंचना था। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें वहां हेलीकॉप्टर से जाने पर जिला प्रशासन ने रोक दिया।
मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस स्थान पर दो दिन पहले प्रधानमंत्री सभा करके गए, उस स्थान पर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर न उतरने देना लोकतंत्र की हत्या है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rZNevn26a20″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>