मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने लगाया तबादला उद्योग ! मप्र सरकार के यू टर्न पर शिवराज ने कहा देर आए- दुरुस्त आए

मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने लगाया तबादला उद्योग ! मप्र सरकार के यू टर्न पर शिवराज ने कहा देर आए- दुरुस्त आए

मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने लगाया तबादला उद्योग !  मप्र सरकार के यू टर्न पर शिवराज ने कहा देर आए- दुरुस्त आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: February 19, 2019 10:45 am IST

जबलपुर । कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कुछ मुद्दों पर यू टर्न लिया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मंदसौर गोलीकाण्ड और नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान पौधारोपण में हुआ घोटाला के आरोप कांग्रेस ने लगाए थे। अब इन दोनों ही मुद्दों पर कांग्रेस की राज्य सरकार ने यू टर्न ले लिया है। इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। मंगलवार को जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण और प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी को बचाने के लिए नर्मदा सेवा यात्रा शुरु की थी ,लेकिन कांग्रेस ने इस पर सिर्फ और सिर्फ सियासत की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब जबकि राज्य सरकार खुद मान रही है कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान पौधारोपण में घोटाला नहीं हुआ तो वो सिर्फ यही कह सकते हैं कि सरकार देर आई पर दुरुस्त आई।

ये भी पढ़े- बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, दूल्हे सहित 15 की मौके पर मौत, क…

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें मंदसौर गोलीकाण्ड में सरकार से किसी तरह की क्लीन चिट की ज़रुरत नहीं थी। शिवराज ने कहा कि मंदसौर गोलीकाण्ड हमेशा उनके दिल में फफोले की तरह रहेगा लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं। इन दोनों ही मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए शिवराज ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ विरोध करने के लिए सत्ता की आलोचना नहीं करनी चाहिए और अगर ऐसा ही होता रहा तो राजनेता जल्द ही अपनी विश्वसनीयता खो देंगे ।

 ⁠

ये भी पढ़े- तबादलों का दौर जारी, दो आईपीएस इधर से उधर, जानिए कौन कहां गया

जबलपुर पहुंचे शिवराज ने भी मध्यप्रदेश में चल रहे अधिकारियों के तबादले के दौर को तबादला उद्योग करार दिया है। इसे प्रदेश के लिए ख़तरनाक बताया। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग करवाने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अधिकारी किसी दल के नहीं होते लिहाजा सरकार को प्रदेश में चल रहे इस तबादला उद्योग को तत्काल बंद करना चाहिए क्योंकि इससे सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश की बदनामी हो रही है।

ये भी पढ़े- अदृश्य सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र के लिए जमकर खरीदी, सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयानों पर सफाई देते हुए शिवराज ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहती लेकिन वो हर गलत कामों पर मजबूत विपक्ष की भूमिका में खड़ी रहेगी.. शिवराज ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार खुद अपने अंतर्विरोधों के कारण गिर जाए तो इसका दोष बाद में बीजेपी को नहीं दिया जाना चाहिए।


लेखक के बारे में