मध्यप्रदेश सरकार लाएगी ‘धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020’, डरा-धमका कर धर्म परिवर्तन कराने वाले को हो सकती है 10 तक जेल

मध्यप्रदेश सरकार लाएगी 'धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020', डरा-धमका कर धर्म परिवर्तन कराने वाले को हो सकती है 10 तक जेल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अब किसी को बहला-फुसलाकर, डरा-धमका कर विवाह के माध्यम से अथवा अन्य किसी कपटपूर्ण साधन से प्रत्यक्ष अथवा अन्यथा धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएगा। ऐसा प्रयास करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार इस संबंध में ’म.प्र. धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020’ लाने वाली है।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 से 30 दिसम्बर तक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम – 2020 के प्रारूप पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव विधि आदि उपस्थित थे।

Read More: कृषि कानून पर सीएम बघेल बोले- किसान विरोधी पार्टी है BJP, पूंजीपतियों को लाभ और किसानों को बर्बाद करने वाला है काला कानून

स्वयं, माता-पिता या रक्त संबंधी कर सकेंगे शिकायत
प्रस्तावित अधिनियम के अंतर्गत किसी व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन कराने संबंधी प्रयास किए जाने पर प्रभावित व्यक्ति स्वयं, उसके माता-पिता अथवा रक्त संबंधी इसके विरुद्ध शिकायत कर सकेंगे। यह अपराध संज्ञेय, गैर जमानती तथा सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय होगा। उप पुलिस निरीक्षक से कम श्रेणी का पुलिस अधिकारी इसका अन्वेषण नहीं कर सकेगा। धर्मान्तरण नहीं किया गया है यह साबित करने का भार अभियुक्त पर होगा।

Read More: हाथ में सिगरेट लेकर DJ की धुन पर डांस करते नजर आए कांग्रेस नेता, पहने हुए हैं फटी कमीज, वायरल हुआ वीडियो

धर्म परिवर्तन के आशय से किया गया विवाह अकृत व शून्य होगा
जो विवाह धर्म परिवर्तन की नियत से किया गया होगा वह अकृत एवं शून्य होगा। इस प्रयोजन के लिए कुटुम्ब न्यायालय अथवा कुटुम्ब न्यायालय की अधिकारिता में आवेदन करना होगा।

Read More: 7th pay commission, खुशखबरी.. केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को जल्द मिल सकती है ये सौगात! जानिए

दंड के प्रावधान
किसी भी व्यक्ति द्वारा अधिनियम की धारा 03 का उल्लंघन करने पर 01 वर्ष से 05 वर्ष का कारावास व कम से कम 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड होगा। नाबालिग, महिला, अ.जा, अ.ज.जा के प्रकरण में 02 से 10 वर्ष के कारावास तथा कम से कम 50 हजार रूपए अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार अपना धर्म छुपाकर ऐसा प्रयास करने पर 03 वर्ष से 10 वर्ष का कारावास एवं कम से कम 50 हजार रूपए अर्थदण्ड होगा। सामूहिक धर्म परिवर्तन (02 या अधिक व्यक्ति का) का प्रयास करने पर 05 से 10 वर्ष के कारावास एवं कम से कम 01 लाख रूपए के अर्थदण्ड का प्रावधान किया जा रहा है।

Read More: PCC चीफ सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यकर्ताओं ने कहा- योगी सरकार ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के साथ खिलवाड़ किया

यह कहती है धारा-03
प्रस्तावित ’मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम’ की धारा 03 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति दूसरे को दिगभ्रमित कर, प्रलोभन, धमकी, बल, दुष्प्रभाव, विवाह के नाम पर अथवा अन्य कपटपूर्ण तरीके से प्रत्यक्ष अथवा अन्यथा उसका धर्म परिवर्तन अथवा धर्म परिवर्तन का प्रयास नहीं कर सकेगा। कोई भी व्यक्ति धर्म परिवर्तन किए जाने का दुष्प्रेरण अथवा षड़यंत्र नहीं करेगा।

Read More: चीन की कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजूदरों की मौत, राहत और बचाव अभियान जारी

धर्म परिवर्तन के पूर्व घोषणा
प्रस्तावित अधिनियम के अनुसार स्वतंत्र इच्छा से धर्म परिवर्तन की दशा में धर्म परिवर्तन की वांछा रखने वाले व्यक्ति तथा धार्मिक पुजारी या व्यक्ति जो धर्म परिवर्तन आयोजित करने का आशय रखता हो को, उस जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जहाँ धर्म परिवर्तन संपादित किया जाना हो, एक माह पूर्व घोषणा पत्र/सूचना पत्र देना बंधनकारी होगा।

Read More: बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज