कटनी। प्यार में अक्सर जीने मरने की कसमें खाई जाती है। वहीं जब प्यार के बीच रूकावटें आती है तो मौत को गले लगा लेते हैं। कुछ इसी तरह कटनी के प्रेमी जोड़े ने ऐसे ही किया। एक ही फांसी के फंदे पर दोनों झूल गए।
Read More News: CGPSC 2019 प्रीलिम्स के मॉडल आंसर जारी,इस साइट पर देख सकते हैं सही …
जिले के रीठी थाना क्षेत्र बड़गाँव गंगानगर में दो प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतरवाया। जिसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
Read More News: सीएम की गैर मौजूदगी में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचा कोई मंत्री, PCC…
सुबह तड़के कटनी रीठी थाना क्षेत्र बड़गाँव निवासी रामरतन पटेल के पुत्र 20 वर्षीय राजाराम पटेल अपनी प्रेमिका राखी रैकवार पिता कमलेश रैकवार के साथ खेत में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की खबर समूचे बड़गाँव क्षेत्र में आग की तरह फैल गई
दोनों प्रेमियों के आत्महत्या करने का कारण यह बताया जा रहा है कि जबलपुर में प्रेमी राजा पटेल 7 वर्ष से पढ़ाई कर रहा था और बड़गांव में क्रिकेट मैच चल रहा था। जिसका फाइनल मैच कराने एक सप्ताह पहले ही गांव आया था। सुबह जब घर में नही मिला तो खोजबीन करने परिजन यहां वहा पता करते रहे। तभी अचानक जानकारी लगी कि पड़ोस में ही रहने वाली युवती राखी रैकवार व राजाराम ने खेत में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है।
Read More News: क्या सच में बंद हो जाएगा 2,000 का नोट? RBI चुपचाप ले रहा वापस, जानि…
इस घटना की जानकारी जैसे रीठी पुलिस को लगी वह मौके पर पहुँच गए। चौकी प्रभारी सावित्री राजपूत और रीठी थाना प्रभारी अजय राजौरिया ने बताया कि सूचना मिली कि एक जोड़े ने फांसी लगा ली है तभी मौके पर जाकर देखा तो राजाराम पटेल, उम्र लगभग 20 वर्ष युवती राखी रैकवार उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
Read More News: PCC प्रभारी पीएल पुनिया ने पीएम मोदी को बताया गोडसे, कहा- गोडसे ने..
प्रथम मामला प्रेम प्रसंग का मालूम पड़ता है इसी के चलते उन्होंने फांसी लगा ली। परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार में किसी भी तरह की दोनों के विषय में कभी भी किसी भी तरह के संबंध होने की जानकारी नहीं हुई। बहरहाल पुलिस ने पंच नामा कार्यवाही करते हुए युवक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Read More News: भोपाल रेलवे स्टेशन ब्रिज हादसा, पश्चिम मध्य रेलवे ने दिए जांच के आद.