रायपुर, छत्तीसगढ़। नगर निगम का महापौर बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, अजीत कुकरेजा, एजाज ढेबर के बाद अब MIC सदस्य कुमार मेमन और नागभूषण राव ने अपनी दावेदारी तेज कर दी है और सभी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दौरे कर रहे हैं।
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने नत्थू दादा को बताया छोटे कद के बड़े कलाकार, निधन…
लगातार दावों के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री और रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है की रायपुर का महापौर प्रदेश भर में सरकार का चेहरा रहेगा, इसके लिए पर्यावेक्षक तय हैं, सहमति के साथ पार्टी को रायपुर की सभी सीटों में मजबूती देने की योग्यता के अलावा देखा जाएगा की किसके
पढ़ें- गुजरात के वसावा में दिखी छत्तीसगढ़ के पंथी की झलक, झांझी-गरद और झारख…
पास शहर के विकास का विजन है, कौन बेहतर ढंग से राजधानी का विकास कर सकता है, क्योंकि रायपुर का महापौर प्रदेशभर में उदाहरण सेट करेगा। इन्ही मापदंडों के साथ महापौर और सदन को सही ढंग से संचालित करने वाले सभापति का चयन किया जाएगा।
पढ़ें- युगांडा के कलाकारों के आग्रह को रोक नहीं सके सीएम बघेल, वाद्य यंत्र…
राजनांदगांव में दिखा बाघ