तहसीलदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, किसान से मांगी थी घूस

तहसीलदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, किसान से मांगी थी घूस

  •  
  • Publish Date - January 25, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

पन्ना, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त ने तहसीलदार को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। गुनौर में पदस्थ तहसीलदार रविशंकर शुक्ला किसान से रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने की एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिससे परेशान होकर किसान ने सागर में लोकायुक्त से शिकायत की।

पढ़ें- 26 जनवरी को कांग्रेसी करेंगे संविधान की प्रस्तावना का पाठ, ब्लॉक और

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने किसान से 25000 की रिश्वत लेते तहसीलदार को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- बुजुर्ग से 50 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, दूसरी बार आफताब सिद्दीकी की जमानत याचिका खारिज

वहीं तहसीलदार ने इस कार्रवाई के बाद अपने आप को निर्दोष बताया है। तहसीलदार ने खुद को फंसाने का आरोप लगाया है। वहीं इस कार्रनाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी है।

पढ़ें- सांसद संतोष पांडेय की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोकसभा…

सांसद की कार हादसे कि शिकार