लोकसभा चुनाव 2109- मध्यप्रदेश में बीजेपी आगे

लोकसभा चुनाव 2109- मध्यप्रदेश में बीजेपी आगे

  •  
  • Publish Date - May 23, 2019 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल।  मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। 13 सीटों पर शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 12 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 1 सीट पर बढ़त बनाई हुई है। राजधानी की सीट पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बढ़त बनाए हुए हैं।

सतना- भाजपा के गणेश सिंह पहले राउंड में 6000 मतों से आगे हैं।

राजगढ़ लोकसभा से- बीजेपी के रोडमल नागर आगे हैं।

मंदसौर – मंदसौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 9700 मतों से आगे हैं।

जबलपुर-  बीजेपी के राकेश सिंह आगे।

छिंदवाड़ा -लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ 3722 वोटों से आगे।

खरगोन लोकसभा से – बीजेपी के गजेन्द्र सिंह पटेल 2495 से आगे ।

उज्जैन – लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया शुरूआती रुझान में आगे।

झाबुआ- डाकमत पत्रों और पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर आगे।

खजुराहो – लोकसभा पहले राउंड की मतगणना खत्म बीजेपी के बीडी शर्मा 5014 वोट से आगे।

सीधी- सीधी लोकसभा सीट पर पहला रुझान पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी की रीति पाठक आगे ।

ये भी पढ़ें- आरिफ मसूद पर जमकर भड़के टीआई, कहा- जेल में विधायक का क्या हस्तक्षेप?

ये भी पढ़ें- फ्रांस में भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर घुसपैठ की कोशिश, राफेल विमान का चल रहा है काम