जम्मू- कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन विधेयक पर लोकसभा ने भी लगाई मुहर, कार्यकर्ताओं ने मनाई होली-दीवाली

जम्मू- कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन विधेयक पर लोकसभा ने भी लगाई मुहर, कार्यकर्ताओं ने मनाई होली-दीवाली

  •  
  • Publish Date - August 6, 2019 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल । राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी जम्मू कश्मीर से धारा-370 का एक खंड छोड़कर बाकि खत्म होने के बिल को मंजूरी मिल गई है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद अब यह एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। लोकसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने का बिल को मंजूरी बिल पास होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जयकारा लगाते हुए जमकर आतिशबाजी की।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर भाजपा के साथ दिखी मायावती…जानिए…

वहीं राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर लोकसभा में जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किये जाने के बिल के पास होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर आजाद हुआ है।

यह भी पढ़ें- धारा 370 खत्म होते ही महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित दो अन्य न…

सरकार के फैसले के बाद पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल है । ये हम ही नहीं बल्कि पूरा देश चाहता था, कि कश्मीर से धारा 370 कश्मीर से हटाई जाए। जो केंद्र की बीजेपी सरकार ने करके दिखाया है । आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।