छत्तीसगढ़ पहुंचा टिड्डी दल, सरगुजा के इलाके में गन्ने के खेतों पर बोला धावा, ​कृषि विभाग का अमला पहुंचा मौके पर

छत्तीसगढ़ पहुंचा टिड्डी दल, सरगुजा के इलाके में गन्ने के खेतों पर बोला धावा, ​कृषि विभाग का अमला पहुंचा मौके पर

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

सरगुजा: पड़ोसी राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल ने एंट्री मारी है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल ने सरगुजा जिले के गन्ने की खेतों पर हमला बोला है। टिड्डियों के हमले की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचे हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए किटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, कृषि विभाग ने टिड्डी दल का सामान्य बताते हुए ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कही है।

Read More: Kanpur Encounter: मेरा बेटा पकड़ा जाए जो उसका एनकाउंटर कर देना, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कही ये बात…

मिली जानकारी के अनुसार टिड्डियों का दल सरगुजा इलाके के खेतों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि टिड्डियों ने गन्ने के फसल पर हमला किया है। मामले की जानकारी होने से मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम किटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश में जुटी है।

Raed More: सांसद ज्योत्सना महंत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘गरीब कल्याण योजना’ में छत्तीसगढ़ को किया जाए शामिल