बैतूल। सरकार शिक्षा और कुपोषण पर फोकस कर रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए बच्चों को संपूर्ण आहार और खेल- खेल में शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। जून के अंतिम सप्ताह में स्कूल खुलने हैं। इसके पहले छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों का रुख करते हैं।
ये भी पढ़ें- 10 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में अब तक तैयार नहीं हुआ आईसीयू व…
सरकार के इतनी महत्वपूर्ण योजना में सरकारी अधिकारी ही पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। दरअसल बैतूल के तिलक वार्ड के आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में भवन मालिक ने ताला जड़ दिया है।
बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते हैं लेकिन केंद्र के बाहर बैठने की भी जगह ना होने से उल्टे पैर वापस आ जाते है। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र जिस भवन में संचालित हो रहा है वो भवन किराए का है। किराया ना मिलने पर भवन मालिक ने आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया है। इस वजह से बारिश के मौसम में बच्चों के सिर से छत ही छिन गई है।
ये भी पढ़ें- दो फुट जमीन के लिए 5 लोगों की हत्या, चचेरे भाई ने दिया खौफनाक वारदा…
जिले के 396 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। अकेले बैतूल शहर में ही 42 केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं। वहीं इस मामले में जिला परियोजना अधिकारी का बयान
भी सामने आया है। अधिकारी के मुताबिक साल 2018 के नवंबर माह से राशि जारी नहीं हुई है। इस वजह से किराया नहीं चुकाया जा सका है। जैसे ही राशि जारी होगी भवन मालिकों को किराया दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- युवक से जमकर मारपीट, सभी के जूते पर नाक भी रगड़वाया.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cdo6RaXARdk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>