MP में अधिक संक्रमण वाले जिलों में दो दिन रहेगा लॉकडाउन, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

MP में अधिक संक्रमण वाले जिलों में दो दिन रहेगा लॉकडाउन, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 20, 2020 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिक मरीज वाले जिलों में दो दिन लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये आदेश दिए हैं।

Read More News: लड़की से गैंगरेप-हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़…

सीएम ने कहा है कि दो दिन का लाॅकडाउन रखने का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्यू रात 8 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित जिलों में निजी कार्यालयों के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यालय तीस से पचास फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएं।

Read More News:  40 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने समिति प्रबंधक के घर मारा छापा, कार्रवाई जारी

निजी कार्यालय या व्यापारिक संस्थानों में कोरोना पाॅजिटिव स्टाॅफ मिलने पर संबंधित कार्यालय सात दिन के लिए बंद किया जाएगा। सीएम ने निर्देश दिए कि कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पल्स-ऑक्सीमीटर और टैम्प्रेचर गन उपलब्ध करवाई जाएं। जिससे कोरोना पाॅजिटिव मरीजाें की पहचान आसान हो सकेगी।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान, कलेक्टर्स ने जारी किया आदेश, देखें तारीख और लॉकडाउन की अवधि