Home » City » Today and tomorrow there will be complete lockdown, only milk and essential services will be exempted madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP
Lockdown : शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, धर्मस्थल, सभी बाजार भी अनलॉक, इस शहर के लिए जारी हुआ नया आदेश
Lockdown : शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, धर्मस्थल, सभी बाजार भी अनलॉक, इस शहर के लिए जारी हुआ नया आदेश
Publish Date - June 12, 2021 / 02:27 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST
इंदौर। 64 दिन के बाद इंदौर आज से पूरा अनलॉक हो रहा है। इंदौर में मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट, सहित मॉल भी आज से खुल गए। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी किया है।
नया आदेश के अनुसार इंदौर में अब दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी। धर्मस्थल, सभी बाजार भी खुलेंगे। 56 व खानपान के दुकानों पर केवल टेकअवे की सुविधा रहेगी। वहीं रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
बता दें कि क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में ये फैसला किया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले न्यूनतम हो गए हैं। इस वजह से कई शहरों में लगातार छूट दी जा रही है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 87 हजार 572 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 35 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8 हजार 510 हो गयी है।