गरियाबंद में 23 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन, जिले सीमाओं को किया गया सील, सिर्फ मेडिकल सर्विसेज को मिलेगी छूट

गरियाबंद में 23 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन, जिले सीमाओं को किया गया सील, सिर्फ मेडिकल सर्विसेज को मिलेगी छूट

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश के कई जिलों में आज रात से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिला प्रशासन ने 23 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन आदेश जारी किया है।

Read More: समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में RJD के उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान

जारी आदेश के अनुसार जिले में दूसरे जिले से आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहेगा, सभी सीमाओं को प्रशासन ने सील कर दिया है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। साथ ही दूध की दुकानों के लिए भी एक निश्चित समय तय किया गया है।

Read More: कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी ‘मां’, तो बहू-बेटे घर पर ताला लगाकर हुए फरार, तीन दिन तक करती रही इंतेजार, फिर…