लॉकडाउन: CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना के मात देने प्रधानमंत्री के बताए रास्ते पर चलेगा मध्यप्रदेश

लॉकडाउन: CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना के मात देने प्रधानमंत्री के बताए रास्ते पर चलेगा मध्यप्रदेश

  •  
  • Publish Date - April 14, 2020 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान मोदी ने अगले 1 सप्ताह तक नियमों में और कड़ाई करने के संकेत दिए हैं। हालां​कि उन्होंने यह भी कहा कि 20 अप्रैल के बाद जरूरी चीजों में छूट दी जा सकती है।

Read More News: यहां पत्थर नहीं फूल बरसते हैं! पुलिस और प्रशासन के जज्बे को जगह-जगह मिल र

पीएम मोदी के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही फैसला लिया है। मध्यप्रदेश पीएम मोदी के बताए रास्ते पर चलेगा।

Read More News:सीता हरण का दृश्य देख भावुक हो गए ‘रावण’ ने जोड़ लिए अपने हा

कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन होगा। गाइडलाइन के आधार पर ही प्रदेश सरकार आगे की रणनीति तय करेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में अहम बैठकें लेंगे। इनमें लॉकडाउन को लेकर भी सीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई है।

Read More News : लॉक डाउन के बीच 17 पुलिसकर्मियों का ACB-EOW में तबादला, गृह