कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे समीक्षा बैठक

कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे समीक्षा बैठक

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। कोरोना को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4 बजे सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हालातों का जायजा लेंगे।
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ एक्शन में सीएम, वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे व

इस दौरान कमिश्नर, IG,सभी जिलों के कलेक्टर, SP मौजूद रहेंगे ।
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के खिलाफ जानकारी लेंगे,इस दौरान सीएम दिशा निर्देश भी दे सकते हैं। सभी जिलों के कलेक्टरों से कोरोना को लेकर किए सरकारी इंतजामों की जानकारी भी सीएम लेगें।

ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल तक सभी घरेलु उड़न रद्द, कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर …

मुख्यमंत्री आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर भी कलेक्टरों से चर्चा कर सकते हैं। साथ ही लॉक डाउन को लेकर दिए सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के आदेश कलेक्टरों को दे सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पूरे प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है।