18 मई से लॉकडाउन 4.0, प्रायवेट अस्पतालों को भी दी जाएगी भी कोरोना स्टिंग किट्स

18 मई से लॉकडाउन 4.0, प्रायवेट अस्पतालों को भी दी जाएगी भी कोरोना स्टिंग किट्स

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

जबलपुर । कोरोना संकमण से जूझ रहे जबलपुर में 18 मई से लॉकडाउन 4.0 लागू होने जा रहा है। जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव ने 17 मई के बाद जबलपुर में लॉक डाउन का चौथा चरण लागू होने की पुष्टि की है। हालांकि कलेक्टर के मुताबिक लॉक डाउन 4 में जनता को कई तरह की छूट मिलेगी। इसके लिए जबलपुर नगर निगम के वार्डों को कोरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बांटा जाएगा।

ये भी पढ़ें-
दुनिया के इन 18 देशों में आज तक नही पहुंचा कोरोना वायरस, आखिर क्या …

कलेक्टर के मुताबिक रैड ज़ोन वाले वार्डों में तो लॉक डाउन पहले की तरह सख्ती से लागू किया जाएगा लेकिन ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन वाले वार्डों में कई तरह की व्यवसायिक और आर्थिक गतिविधियों की छूट मिलेगी। इसके लिए 17 मई को ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। कलेक्टर के मुताबिक 17 मई के बाद रेड ज़ोन के बाहर स्थित सभी क्लिनिक और निजी अस्पताल खुल जाएंगे जिन्हें फीवर क्लिनिक और कोविड केयर सेंटर्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा और निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हजार 784, स्वस्थ हुए 30 हजार 258

इससे पहले जबलपुर में कोरोना के नए मरीजों के मिलने और पुराने मरीजों के स्वस्थ्य होने का सिलसिला जारी है। जबलपुर में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिलने से कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 174 हो गई है। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 6 और मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मो…

कोरोना संकमण से जूझ रहे जबलपुर में 18 मई से लॉकडाउन 4.0 लागू होने जा रहा है। जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव ने 17 मई के बाद जबलपुर में लॉक डाउन का चौथा चरण लागू होने की पुष्टि की है। हालांकि कलेक्टर के मुताबिक लॉक डाउन 4 में जनता को कई तरह की छूट मिलेगी। इसके लिए जबलपुर नगर निगम के वार्डों को कोरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से रैड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बांटा जाएगा। कलेक्टर के मुताबिक 17 मई के बाद रेड ज़ोन के बाहर स्थित सभी क्लिनिक और निजी अस्पताल खुल जाएंगे जिन्हें फीवर क्लिनिक और कोविड केयर सेंटर्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा और निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी।